जालोर 11 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत नेनोल ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में राज्य सरकार की ओर से प्रदान की गई ट्राई साईकिल पाकर दिव्यांग परखाराम व नरपत कुमार का चेहरा खिल उठा।
राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करने के लिए चलाये गये प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के तहत सोमवार के सरनाऊ पंचायत समिति की नेनोल ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दिव्यांगजन परखाराम व नरपत कुमार को ट्राई साईकिल प्रदान की गई। ट्राई साईकिल से दिव्यांगजन को आवागमन में कोई समस्या नहीं होगी।
शिविर में ट्राई साईकिल पाकर दिव्यांगजन परखाराम व नरपत कुमार बहुत प्रसन्न हुए तथा इसके लिए उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को आभार जताते हुए चलाये गये अभियान की प्रशंसा की।


