जालोर 28 मई। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने गुरुवार शाम जिला मुख्यालय पर स्थित एमसीएच ट्रोमा सेंटर का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाएं जांची। जिला कलक्टर ने ट्रोमा सेंटर पर निरीक्षण करते हए कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए आवश्यक तैयारिया करने एवं बच्चों के कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पीडियाट्रिक वार्ड, लेबर रूम, आरटीपीसीआर लैब में व्यवस्थाएं देखी और वहाँ मौजूद स्टाफ से चर्चा भी की। उन्होंने कोरोना संक्रमण के घटते आंकड़ो पर संतोष व्यक्त करते हुए मरीजो के पोस्ट कोविड इफेक्ट्स पर विशेष ध्यान देने के लिए चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने भैंसवाड़ा आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण कर तीसरी लहर को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने,सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने एवं अधिकाधिक वैक्सीनेशन करवाने की अपील की।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी चंपालाल जीनगर,पीएमओ सत्यप्रकाश शर्मा,डॉ मुकेश चौधरी एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।