निष्पक्षता एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाये-हिमांशु गुप्ता
जालोर 27 जनवरी। सांचौर नगर पालिका आम चुनाव 2021 के लिये मतदान अधिकारियों एवं कार्मिकों का अन्तिम प्रशिक्षण बुधवार को सांचौर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुये कहा कि सांचौर नगर पालिका आम चुनाव के लिये नियुक्त अधिकारी एवं कार्मिक निष्पक्षता एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुये शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाये। उन्होने कहा कि नगरीय निकाय के चुनाव छोटे स्तर के चुनाव जरूर होते है परन्तु पूर्ण सजगता एवं गम्भीरता के साथ इस चुनाव को भी सम्पन्न करवाये। उन्होने कहा कि मतदान के लिये नियुक्त सभी अधिकारी एवं कार्मिक पूर्ण ऊर्जा एवं आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुये निर्धारित समयावधि में इस चुनाव को भी सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाये। मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व मॉक पोल क्लीयर करना किसी भी स्थिति में ना भूले। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान बताई गई प्रक्रियाओं में किसी प्रकार का संदेह हो तो उसका निराकरण कर ले। चुनाव के दौरान कोरोना गाइड लाइन की पालना का भी विशेष ध्यान रखे। मतदान केन्द्र पर बिना मास्क किसी को भी प्रवेश ना करने दिया जाये साथ ही मतदान केन्द्र पर स्वयं भी मास्क पहने तथा औरों को भी इसके लिये प्रेरित करे। उन्होने कहा कि विशेष योग्यजन मतदाता को मतदान के दौरान साथी के सहयोग के साथ जाने की अनुमति होगी। प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने कहा कि मतदान के लिये नियुक्त सभी अधिकारी एवं कार्मिक भयमुक्त होकर मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करवाये। उन्होने कहा कि मतदान के दौरान मतदान केन्द्रों पर एवं अन्य स्थानों पर कानून व्यवस्था की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। चुनाव पर्यवेक्षक दुर्गेश कुमार बिस्सा ने कहा कि मतदान दल चुनाव प्रक्रियाओं को निष्पक्षता के साथ सम्पन्न करवाये। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं चुनाव प्रभारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने चुनाव प्रक्रियाओं के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण के सहायक प्रभारी अधिकारी मोहन लाल परिहार व मास्टर ट्रेनर जगदीश रामावत ने चुनाव प्रक्रियाओं के बारे मे सैद्धान्तिक प्रशिक्षण देते हुये चुनाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सांचौर नगर पालिका आम चुनाव 2021 के लिये नियुक्त 7 जोनल मजिस्ट्रेटों एवं 4 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को नियुक्त किया गया है। सांचौर नगर पालिका आम चुनाव 2021 के लिये 28 जनवरी गुरूवार को प्रातः 8 से सांय 5 बजे तक मतदान होगा। अन्तिम प्रशिक्षण के पश्चात चुनाव के लिये नियुक्त मतदान दल अपने अपने गंतव्य स्थानों के लिये रवाना हुये। प्रशिक्षण में उपखण्ड अधिकारी एवं रिटर्निग अधिकारी सांचौर भूपेन्द्र यादव, सहित चुनाव प्रक्रियाओं से जुडे अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।