जिले में औद्योगिक विकास एवं निवेश की संभावना प्रबल-जिला कलक्टर

जिला स्तरीय राजस्थान इन्वेस्टर समिट की बैठक सम्पन्न

जालोर 24 दिसम्बर। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि जिले में औद्योगिक विकास को बढावा देने एवं नये निवेश के साथ नई इकाई की स्थापना की प्रबल संभावाना है अतः जिलेवासियों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने में राजस्थान इन्वेस्टर समिट 2022 मील का पत्थर साबित होगा अतः इस हेतु सतत् प्रयास की आवश्यकता है।
उन्होंने उक्त विचार शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय राजस्थान इन्वेस्टर समिट की बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये। जिला कलक्टर ने कहा कि अप्रवासी राजस्थानियों को जिले में उद्योग की स्थापना के लिए प्रेरित करने से एक और जहा नये औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना होगी वहीं जालोर जिला विकास के पथ पर ओर आगे बढ पाएगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्यक केन्द्र के महाप्रबंधक संग्राम राम देवासी ने राजस्थान इन्वेस्टर समिट के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सोलर प्लान्ट एवं पर्यटन को बढावा देने के लिए थीम पार्क एवं बडे़ होटल की स्थापना की बात कही।
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. आर.बी.सिंह ने जिले में एग्रो प्रासेसिंग यूनिट की संभावना को तलाशते हुए यूनिट स्थापित किये जाने की बात कही जिससे जिले के किसानों को लाभ मिल सके। जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पराशर ने जिले के प्रवासियों की वर्चूअल बैठक आयोजित कर उन्हें जिले में निवेश के लिए प्रोत्साहित किये जाने का सुझाव दिया।
बैठक में रिको के सहायक प्रबंधक महेश पटेल, बिजली विभाग के नारायण सुथार, जलदाय विभाग के जितेन्द्र त्रिवेदी, नागरिक बैंक के चेयरमैन नितिन सोंलकी, सी.ए. नीरज गुप्ता, जालोर व्यापार संघ के शंकर सिंह बगेडिया, प्रवीण खण्डेलवाल, माईनिंग के प्रदीप चौधरी तथा कृषि मंड़ी के भुराराम उपस्थित थे।
error: Content is protected !!