केन्द्रीय सहकारी बैंक की साठवीं वार्षिक आम सभा सम्पन्न

जालोर 20 फरवरी। केन्द्रीय सहकारी बैंक जालोर की साठवीं वार्षिक आम सभा का आयोजन शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित डीओआईटी केन्द्र एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर आईटी सेवा केन्द्रों पर वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैंक के प्रशासक एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। आम सभा में प्रशासक एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बैंक की प्रगति विवरण का पठन किया जिसमें हिस्सा राशि वृद्धि, अमानतों में वृद्धि, बैंक के लाभ की स्थिति एवं अन्य कोषों में वृद्धि, ऋण प्राप्ति, ऋण वितरण एवं मांग वसूली तथा कार्यशील पूंजी के बारे में उपस्थित सदस्यों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जिसकी उपस्थित सदस्यों द्वारा आम सभा में सहमति प्रदान की गई। बैंक के प्रबंध निदेशक के.के.मीणा द्वारा एजेण्डा अनुसार आम सभा के सदस्यों को गत आम सभा की पुष्टि, वर्ष 2019-20 के संतुलन चित्र, लाभ हानि खाता, अंकेक्षण प्रतिवेदन, वर्ष 2019-20 सीमा का निर्धारण, 2019-20 में स्वीकृत बजट के प्रति अधिक व्यय की पुष्टि व वर्ष 2020-21 के बजट का अनुमोदन, बैंक की वर्ष 2019-20 में स्वीकृत कार्य योजना की लक्ष्य पूर्ति एवं 2020-21 की कार्य योजना का अनुमोदन तथा अन्य विषय पर सहमति के लिए एजेण्डा अनुसार विवरण प्रस्तुत किया गया जिसका समस्त सदस्यां द्वारा अनुमोदन किया गया। आम सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा सुझाव दिये गये जिनमें चितलवाना समिति अध्यक्ष राव मोहनसिंह, बावड़ी समिति अध्यक्ष राजवीर सिंह देवड़ा, मोदरा समिति अध्यक्ष्ज्ञ मांगीलाल भट्ट, चैनपुरा समिति अध्यक्ष मूलराज सिंह, अचलपुर समिति अध्यक्ष पन्नेसिंह, रानीवाड़ा समिति अध्यक्ष प्रभुसिंह, भागलसेफ्टा समिति अध्यक्ष महेन्द्रसिंह द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए उनके निराकरण के सुझाव दिये जिनका प्रबंध निदेशक द्वारा सुझाव विभाग को भिजवाये जाने एवं बैंक स्तर से समस्याआें के निराकरण का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर राजकीय प्रतिनिधि के रूप में उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां नारायण सिंह, समग्र सहकारी विकास परियोजना जालोर के महाप्रबंधक महावीर प्रसाद सोनी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!