बाड़मेर, 01 मार्च। जिला मुख्यालय पर मार्च, 2021 में आयोजित होने वाली बैठकों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इन बैठकों में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि 8 मार्च को दोपहर 3 बजे नवजीवन योजना समिति एवं सायं 4 बजे स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की बैठक आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 13 मार्च को प्रातः 10 बजे विकास अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक एवं इसी दिन दोपहर 12 बजे राजस्व अधिकारियों की बैठक, खनन गतिविधियों की निगरानी एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति की बैठक, 15 मार्च को दोपहर 3 बजे जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक एवं सायं 4.30 बजे जिला स्तरीय मध्यान्ह भोजन (एमडीएम), जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।उन्होने बताया कि 18 मार्च को दोपहर 3 बजे अनुसूचित जाति, जन जाति अत्याचार निवारण समिति, जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक एवं सायं 4 बजे सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक, 22 मार्च को दोपहर 3 बजे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक एवं सायं 4 बजे बागवानी विकास समिति (आत्मा) एवं कृषि विकास समिति की बैठक, 24 मार्च को प्रातः 11.30 बजे 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, दोपहर 12 बजे 15 सूत्री आर्थिक एवं सामाजिक कार्यक्रम समिति एवं दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक तथा 25 मार्च को दोपहर 12 बजे जिला पर्यटन एवं मेला समिति, दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी एवं सायं 4 बजे जिला स्तरीय उद्योग विभाग की विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।
निरीक्षण कार्यक्रम
जिला कलक्टर अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 5 मार्च को उपखण्ड कार्यालय शिव, 10 मार्च को उपखण्ड कार्यालय बाडमेर एवं पुलिस थाना सिटी कोतवाली बाड़मेर का निरीक्षण करेंगे। इसी तरह वे 12 मार्च को सिणधरी उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। जिला कलक्टर 19 मार्च को रामसर उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय तथा 26 मार्च को उपखण्ड कार्यालय सेड़वा, पुलिस थाना सेड़वा एवं पंचायत समिति कार्यालय धनाऊ का निरीक्षण करेंगे।