रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए साक्षात्कार का कार्यक्रम निर्धारित

जालोर 6 जुलाई। जिले में रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए 15 से 20 जुलाई तक आवेदनकर्ताओं के साक्षात्कार के लिए तहसील स्तरीय उचित मूल्य दुकान सलाहकार समिति की बैठकों का आयोजन किया जायेगा। 
जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निर्देशानुसार पूर्व में जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिले में रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के साक्षात्कार के लिए 15 से 20 जुलाई तक तहसील स्तरीय उचित मूल्य दुकान सलाहकार समिति की बैठकों का आयोजन किया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रमानुसार 15 जुलाई (गुरूवार) को जालोर तहसील क्षेत्र के मायलावास, आकोली व सुमेरगढ ग्राम के प्रातः 10 बजे से एवं भीनमाल तहसील के भीनमाल शहर व दांतीवास ग्राम के लिए दोपहर 2 बजे से, 16 जुलाई (शुक्रवार) को बागोड़ा तहसील के कोडी ध्वेचा, बाली, नया  चैनपुरा, छजाला, नई मोरसीम व नवापुरा ध्वेचा ग्राम के लिए प्रातः 10 बजे से, 19 जुलाई (सोमवार) को आहोर तहसील के आईपुरा, पीपरला की ढाणी, मीठडी, रूडमल की ढाणी, थांवला, अजीतपुरा, सांडन व भंवरानी ग्राम के लिए प्रातः 10 बजे से तथा 20 जुलाई (मंगलवार) को आहोर तहसील के सनवाडा, किशनगढ, बिछावाडी, भाद्राजून व कोराणा ग्राम के लिए प्रातः 10 बजे से जिला रसद कार्यालय जालोर में प्राप्त आवेदनों के आवेदकों के साक्षात्कार के लिए तहसील स्तरीय बैठकों का आयोजन किया जायेगा। 
उन्होंने बताया कि उक्त तिथियों में संबंधित ग्रामों के लिए आवेदनकर्ता अपने मूल दस्तावेज सहित जिला रसद कार्यालय जालोर में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। 
error: Content is protected !!