सांचौर ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक सम्पन्न

जालोर 21 अक्टूबर। सांचौर ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक स्थानीय पंचायत समिति कक्ष में जिला लीड़ बैंक प्रबंधक एस. आर. माली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में लीड बैक प्रबंधक ने विभिन्न सरकारी योजनाओं, यथा ग्रामीण पोप, पी.एम.इ. जी. पी., इन्दिरा महिला शक्ति योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्यम प्रोत्साहन योजना सहित सभी योजनाओं में बकाया आवेदनों की समीक्षा करते हुए बैंकर्स को लक्ष्य अनुरूप शीघ्र स्वीकृति जारी करने, शाखा साख योजना के अनुरूप ऋण वितरण सुनिश्चित करने के लिए सूचित किया गया। नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक जितेंद्र मीणा ने शाखाओं में कृषि सावधि साख विस्तार में वृद्धि हेतु बागवानी, ग्रीन हाउस, डेयरी, गोदाम तथा ड्रिप इरिगेशन के लिए अधिकाधिक ऋण सुविधा मुहैया कराने की आवश्यकता बताई। वित्तीय साक्षरता सलाह कार परमानन्द भट्ट ने सरकार की कृषि आधारित अनुदान योजनाओं पर चर्चा करते हुए ग्रामीणो को इनसे परिचित कराने की आवश्यकता बताई, एन. यू.एल.एम के जिला प्रबंधक नरेंद्र परिहार इन्दिरा गांधी शहरी क्रेड़िट कार्य योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस योजना में स्ट्रीट वेंडर, शहरी बेरोजगार, तथा सेवा क्षेत्र को पचास हजार तक के ब्याज मुक्त ऋण प्रदान  किये जाने का प्रावधान है।
बैठक में पंचायत समिति, एन. यू.एल.एम. राजिविका के प्रतिनिधियों के साथ भारतीय स्टेट बैंक, तथा आर. एम. जी. बी. शाखाओं के शाखा प्रबंधकों ने सहभागिता की।
error: Content is protected !!