कृषि आदान अनुदान के लिए 27 अप्रेल तक आधार कार्ड का जनाधार में पंजीयन करें

Demo Pic

जालोर 21 अप्रेल। खरीफ फसल 2021 संवत 2078 में सूखा के कारण अभावग्रस्त ग्रामों में पात्र काश्तकारों को कृषि आदान अनुदान का वितरण किया जा रहा हैं इसलिए जालोर तहसील क्षेत्र के समस्त पात्र काश्तकार अपने बैंक खातें में आधार कार्ड का जन आधार में पंजीयन करवाते हुए आधार कार्ड की प्रति मय जमाबंदी की प्रति अपने हलका पटवारी को 27 अप्रेल तक उपलब्ध करवाये ताकि उन्हें कृषि आदान अनुदान का भुगतान करवाया जा सकें।
जालोर तहसीलदार पदमाराम ने तहसील क्षेत्र जालोर के समस्त पात्र काश्तकारों को सूचित करते हुए बताया कि तहसील क्षेत्र जालोर के 74 ग्रामों को सूखा प्रभावित होने के कारण अभावग्रस्त घोषित किया गया है इसलिए जालोर तहसील क्षेत्र के पात्र काश्तकार अपने बैंक खातें में आधार कार्ड का जन आधार में पंजीयन करवाते हुए आधार कार्ड की प्रति मय जमाबंदी की प्रति अपने हलका पटवारी को उपलब्ध करवाये ताकि उन्हें कृषि आदान अनुदान का भुगतान करवाया जा सकें। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में काश्तकारों को हलका पटवारी द्वारा भी समय समय पर सूचित किया जाता रहा है किन्तु अभी तक बडी संख्या में काश्तकारों के आधार कार्ड एवं बैंक खाता जन आधार से लिंक नहीं है अथवा आधार कार्ड की प्रति पटवारी को उपलब्ध नहीं करवाई गई है जिससे उन्हें कृषि आदान अनुदान का भुगतान नहीं हो पा रहा है। ऐसे काश्तकार जिन्होंने अभी तक जन आधार कार्ड में बैंक एवं आधार कार्ड का जन आधार में पंजीयन नहीं करवाया है वे पंजीयन करवाते हुए आधार कार्ड व जमाबंदी की प्रति अपने हलका पटवारी को उपलब्ध नहीं करवाई है वे 27 अप्रेल, 2022 तक अपने हलका पटवारी को उपलब्ध करवायें। यदि किसी काश्तकार द्वारा 27 अप्रेल तक आधार कार्ड की प्रति मय जमाबंदी (जन आधार कार्ड में बैंक खाता, आधार कार्ड का पंजीयन करवाते हुए) अपने हलका पटवारी को उपलब्ध नहीं करवाई जाती है तो इस कारण से यदि कोई काश्तकार कृषि आदान अनुदान से वंचित रहता है तो सम्बन्धित काश्तकार स्वंय जिम्मेदार रहेगा।
error: Content is protected !!