जालोर 30 जुलाई। जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अपने राशन कार्ड पर अवैध रूप से गेहूं उठाने वाले सरकारी कर्मचारियों से उठाये गये लाभ (गेहूं) की वसूली की जायेगी।
जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का गेहूं जिन सरकारी कर्मचारियों द्वारा अपने राशन कार्ड पर उठाया गया है उन सरकारी कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से उठाये गये लाभ (गेहूं) की वसूली करने के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मचारियों द्वारा दो दिन के भीतर-भीतर उक्त राशि जमा नही करवाने पर उनके विरूद्ध अगस्त माह के प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए इनके विभागाध्यक्ष को तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिये जायेंगे।


