जालोर । जालोर जिले के राशन डीलरों की बैठक गुरूवार को सवेरे 10 बजे माली समाज धर्मशाला जालोर मे ऑल इंडिया शेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन जालोर जिला कार्यकारिणी ओर से बैठक का आयोजन किया जाएगा. आयोजित होने वाली बैठक मे प्रदेश-पवक्ता डिंपल कुमार शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा , मदनलाल, इंदौरिया, सेवाराम, दिनेश मेवाङा पली शिरकत करेगे जिलाध्यक्ष आसु खान पुनावास ने बताया कि ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप ङीलर्स फेङरेशन के मेबर बनाने के इच्छुक सभी डिलर्स आमंत्रित ऑनलाइन सदस्य बननें के साथ-साथ जिले की समस्या से प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत करवानें सहित प्रदेश संगठन को मजबुती प्रदान करनें एवं जिले की समस्या का राज्य स्तर पर समाधान संगठनात्मक चर्चा की जाएगी