राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ की होगी मिटिंग , 28 को जुटेंगे जिला अध्यक्ष

जयपुर । राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों सहित जिला अध्यक्षों की मिटिंग में पैक्स/लेम्पस कर्मियों की स्कीनिग कॉमन कैङर की लंबित पत्रावली पर प्रांत स्तरीय आयोजित होने वाली 28 फरवरी की बैठक में विचार मंथन किया जाएगा। प्रदेश प्रवक्ता हनुमानसिह राजावत ने बताया कि संग़ठन के समस्त पदाधिकारियों सहित जिला अध्यक्षो की खंङेलवाल धर्मशाला मे 28 फरवरी को दिन में दोपहर एक बजे मिटिंग आयोजित होगी जिसमें राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ के समस्त जिलाध्यक्षों को मिटिंग मे शामिल होने के साथ-साथ यदि किसी कारणवश आयोजित होने वाली मिटिंग मे जिलाध्यक्षों के उपस्थित नही होने पर जिले से प्रतिनिधि पदाधिकारी सम्मिलित होने को लेकर संगठन के जिला इकाई जिलाध्यक्षों को सूचित करते हुए कहा कि निश्चित समय पर मिटिंग मे उपस्थित होकर मिटिंग कार्यक्रम को सफल बनाने के साथ-साथ राजावत ने बताया कि मिटिग में पैक्स व्यवस्थापक सहायक व्यवस्थापको को स्कीनिग के माध्यम से नियमितकरण कॉमन कैङर की लंबित पत्रावली सहित संरचनात्मक पहलुओं पर चर्चा के पश्चात 28 नवम्बर के विभागीय वार्ता कमेटी एव संगठन के प्रदेश पदाधिकारियो के माध्य हुए समझौते एवं चार दिसम्बर को विभागीय वार्ता कमेटी की अध्यक्षता मे समितियो की समस्या के बारे में लिए गए बिन्दुवार पर अब तक सम्पन्न हुई क्रियान्वित पर विचार विमर्श करने के साथ साथ संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा अन्य विषय पर संगठनात्मक चर्चा की जाएगी!

error: Content is protected !!