
जालोर 7 फरवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय वासु की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी सम्पर्क पोर्टल, बजट घोषणा एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी मोनिटरिंग करे वही बिजली,पानी, सडक, मौसमी बीमारियों सहित अन्य जन समस्याओं का निराकरण त्वरित निस्तारण करें।
उन्होंने जिले में कोविड की सैम्पलिग बढाने के साथ-साथ टीकाकरण अभियान में लक्ष्यानुरूप उपलब्धि अर्जित करने के निदेश दिये। बैठक में जिले में एक्टिव कोरोना केस पर जानकारी लेते हुए पॉजिटिव आए लोगों की कॉनटेक्ट ट्रेसिंग एवं ट्रेवल हिस्ट्री पता कर संक्रमण को रोकने की बात कही। संस्थागत प्रसव, राजश्री योजना, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की समीक्षा करते हुए सैम्पलिंग बढाने के चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये।
उन्होंने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को अवैध कनेक्शनों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही पर नियमित रूप से मासिक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में बिजली एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए जल जीवन मिशन तथा नर्मदा प्रोजेक्ट के प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने खा़द्यान वितरण, फसली ऋण वितरण, इन्दिरा रसोई योजना, गोशाला का सर्वे, घर-घर औषधि येजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं के संबंध में प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए योजना एवं लक्ष्यानुरूप कार्यो की क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को छात्रवृति प्रदान करने में विशेष प्रयास करने की बात कही।
इस अवसर पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एन.के.जोशी, नर्मदा नहर परियोजना के अधीक्षण अभियंता के.एल.कांत, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ.आर.बी.सिंह, आरसीएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, पीएमओ डॉ. एस.पी.शर्मा व जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


