जालोर 23 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल ने मंगलवार को सांचौर एवं चितलवाना ब्लॉक अधिकारियों की बैठक लेकर पेयजल संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिए। गोयल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्मी के दिनों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अभी से कार्ययोजना बनावे ताकि आमजन को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके।सांचौर उपखण्ड अधिकारी भूपेन्द्र कुमार यादव ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं नर्मदा विभाग के अधिकारियों को समन्वय के साथ इस संबंध में कार्य करने के निर्देश दिए।बैठक में तहसीलदार देशलाराम परिहार सहित सांचौर एवं चितलवाना ब्लॉक के जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।