अवेध शराब परिवहन, संग्रहण तथा उत्पादन की रोकथाम के लिये आबकारी विभाग की कार्यवाही

जालोर 04 जनवरी। अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण तथा उत्पादन की रोकथाम के लियें आबकारी विभाग जालोर  द्धारा चलाये जा रहे नियमित अभियान के दौरान मंगलवार कों पुलिस थाना चितलवाना के ग्राम रनोदर में अवेध शराब बनाने के उपकरण व स्प्रिट बरामद की गई।
जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि कि जिले मे अवेध शराब के परिवहन संग्रहण तथा उत्पादन की रोकथाम के लिये नियमित अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
उन्होने बताया कि मंगलवार को  मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी निरीक्षक वृत सांचोर व प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल सांचोर द्धारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम रनोदर पुलिस थाना चितलवाना में खेत में बने छपरेनुमा मकान से अवैध शराब बनाने के उपकरण व स्प्रिट बरामद किये गये। उन्होने बताया कि बरामद सामग्री में 50-50 लीटर के तीन ड्रम कुल 150 लीटर स्प्रिट (शोधित प्रासव), मैन्यूअल ढक्कन पेकिंग मशीन, 7 कागज के खुले कार्टुनो में 311 पव्वे धुंधरु देशी सादा नकली शराब, 22 पव्वे जी.एस.एम. के, 3 लीटर एसेंस फलेवर,  अवैध शराब के पव्वां पर चिपकाने के लिये करीबन 6 हजार कागज के लेबल एवं 8 हजार ढक्कन बरामद किये  है। उन्होने बताया कि अभियुक्त मौके से फरार हो गया तथा  प्रकरण में राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 16/54 व 19/54 के तहत कार्यवाही की गई है।
उन्होने बताया कि इस कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक वृत सांचोर रमेश चौधरी,   प्रहराधिकारी भगवान सिंह, चिमनाराम , हरीराम सिपाही मय आबकारी जाप्ता सांचोर शामिल थे।
error: Content is protected !!