ग्रामीण अंचलों में ऑडियो संदेश से लोगों को किया जा रहा जागरूक

जालोर 11 मई। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जागरूकता वाहनों द्वारा ऑडियो संदेश के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी धीरज दवे ने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन अनुसार महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत लॉकडाउन में घर से नहीं निकलने की अपील की गई है। ऑडियो संदेश के माध्यम से आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने तथा दो गज की दूरी के साथ घर में सुरक्षित रहने का संदेश दिया गया है ताकि कोरोना चैन को तोड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि उपखण्ड मुख्यालय रानीवाड़ा, सायला, आहोर, बागोड़ा के आसपास के ग्रामीण अंचलों सहित बागरा के आसपास के क्षेत्रों में ऑटो रिक्शा द्वारा ऑडियो संदेश के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस दौरान स्टीकर, पैम्पलेट भी वितरित कर कोरोना बचाव के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है।

error: Content is protected !!