पैक्स/लेम्प्स कर्मियों का स्क्रीनिंग के माध्यम से नियमितीकरण किया जाए : लोधा

राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई बून्दी,  जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज लोधा – फाइल फोटो

बून्दी I डिजिटल डेस्क I 13 फरवरी । राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई बून्दी (Rajasthan Cooperative Employees Union District Unit Bundi) के जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज लोधा ने पैक्स/लेम्प्स कर्मियों की लम्बित मांगो को लेकर पैक्स / लेम्प्स कर्मियों के संगठनों से एक स्वर में सरकार के समक्ष ठोस रणनीति (solid strategy) पर बात रखने की मांग दोहराई । श्री लोधा ने बताया कि पैक्स / लेम्प्स कर्मियों की लम्बित मांगों का निस्तारण नहीं होने से सहकार कर्मियां (cooperative-workers) में काफी निराशाजनक माहौल बना हुआ है। सरकार की हर योजना किसानों तक पहुचाने वाले पैक्स / लेम्प्स कर्मियों की लम्बित मांगों का निस्तारण करनें के साथ-साथ श्री लोधा ने कहा कि पैक्स / लेम्प्स (pacs / lamps) में शेष रहें कर्मियों की स्क्रीनिंग (screening) के माध्यम नियमितीकरण किया जाये I

error: Content is protected !!