जालोर 2 मार्च। जिले की चितलवाना तहसील के मूल राजस्व ग्राम सांकरिया में से नवीन राजस्व ग्राम हमीरपुरा के नामकरण अथवा नवसृजन के संबंध में 15 मार्च तक आपत्तियाँ आमंत्रित की गई हैं। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि चितलवाना तहसील के मूल राजस्व सांकरिया में से नवीन राजस्व हमीरपुरा के सृजन के लिए तहसीलदार (भू.अ.) चितलवाना से प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। किसी भी व्यक्ति को इसके नामकरण अथवा नवसृजन के संबंध में अन्य किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो वह 15 मार्च तक जिला कलक्टर (भू.अ.) कार्यालय जालोर में पत्र के माध्यम से कार्यालय दिवसों में आपत्तियाँ प्रस्तुत कर सकते हैं अन्यथा बाद म्याद में प्राप्त होने वाली आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।