जालोर 23 मार्च। राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जयपुर जिला-इकाई जालोर के जिलाध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत ने बताया कि जिला कार्यकारिणी जिला उपाध्यक्ष पद पर मांगीलाल विश्नोई व्यवस्थापक अरणाय, उपाध्यक्ष के पद पर इन्द्रसिंह राठौड़ व्यवस्थापक तिलोड़ा और जिला उप स चिव पद पर डायालाल देवासी व्यवस्थापक नरसाणा को मनोनीत किया गया। श्री राजावत ने कहा कि इन पैक्स कर्मियों को जिला संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिलने से संगठन को मजबूती प्रदान होगी।