जालोर 19 मार्च। राज्य के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई 22 मार्च तक जालौर दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्य के वन एवं पर्यावरण विभाग(स्वतंत्र प्रभार), खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तभा उपभोक्ता मामले विभाग राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई 21 मार्च को सांचौर से सुबह 7 बजे रवाना होकर 8 बजे डुंगरी पहुचेंगे वहां वे एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे उसके बाद डुंगरी से 9 बजे रवाना होकर 11 बजे बडगांव पहुचेंगे और वहां अचलाणी जैन परिवार द्वारा निर्मित स्वास्थ्य भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। राज्य मंत्री विश्नोई बडगांव से दोपहर 1 बजे अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे वहां वे प्रवासी राजस्थानी बंधुओ द्वारा आयोजित खेलकूद कार्यक्रम के समापन समारोह में भाग लेंगे वे कार्यक्रम में उपस्थित होकर रात्रि 10 बजे सांचौर पहुचेंगे और रात्रि विश्राम सांचौर में करेंगे। वे 22 मार्च को सुबह 7 बजे गुजरात के असारा वाव पूर्व विधायक हेमाभाई परमार के आकस्मिक निधन पर उनके सांत्वना प्रकट करने के लिए रवाना होंगे और वहां से रवाना होकर 10 बजे सांचौर पहुचेंगे और नगर पालिका सभा भवन में सुबह 11 बजे जनसुनवाई करेंगे उसके बाद वे दोपहर 1 बजे सांचौर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम सांचौर में कर वे 23 मार्च को सुबह 8 बजे बाडमेंर के लिए रवाना होंगे।