जालोर 26 फरवरी। राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई 28 फरवरी, रविवार को सांचौर में राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य के वन एवं पर्यावरण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई 27 फरवरी, शनिवार को दोपहर 1 बजे बिलाड़ा से रवाना होकर सायं 6 बजे सांचौर पहुंचेंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। राज्य मंत्री विश्नोई 28 फरवरी, रविवार को अपरान्ह 3 बजे सांचौर में राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेंगे तत्पश्चात् सायं 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।