प्रभारी मंत्री ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिये समस्या समाधान के निर्देश

जालोर 18 फरवरी। राज्य के खान एवं गोपाल मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया व वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने गुरूवार को सर्किट हाऊस में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनके त्वरित निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में मंत्रियों के समक्ष आमजन ने अपनी समस्याओं को ज्ञापन व मौखिक रूप से प्रस्तुत किया। जनसुनवाई के दौरान प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने ट्राई साईकिल से पहुंचे दिव्यांग की समस्या को संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए उसके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने किसान, मजदूरों एवं ग्रामीणजनों की समस्याओं को विशेष महत्व देते हुए उनके समाधान के अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, प्रशिक्षु आई.ए.एस. गिरधर, उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, हिरालाल विश्नोई, सन्ध्या चौधरी, नैनसिंह राजपुरोहित, उमसिंह चांदराई, आमसिंह परिहार, भरत मेघवाल, नरेन्द्र बालू अग्रवाल, रमीला मेघवाल, ममता जैन सहित जनप्रतिनिधि व परिवादी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!