
जालौर । 15 सितम्बर I (माणकमल भंडारी) जिले के भीनमाल क्षेत्र में गायों में फैली बीमारी के उपचार एवं वित्तीय सहायता के लिए किंग सेना के नेतृत्व में दोपहर तक बाजार बन्द रखवाकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश एवं क्षेत्र में लंपी स्किन बीमारी से सैकड़ो गायों की प्रतिदिन मौत हो रही है। राजस्थान में सबसे ज्यादा मृत्यु दर है। गायों की सेवा, सुरक्षा एवं इलाज हेतु भामाशाह एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि व स्वयंसेवी संस्थाएं दिन-रात प्रयासरत है । परंतु भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा गोवंश के लिए किसी भी प्रकार का कोई उपचार, क्वॉरेंटाइन सुविधा एवं वित्तीय सहायता उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है।
गौ वंश के लिए ये रखी मांगे
वर्तमान परिस्थिति एवं लम्पी रोग को देखते हुए शहर के नागरिकों द्वारा बीमार गौ वंश हेतु निजी कॉरेन्टाईन की व्यवस्था की गई है। जिसमें नागरिक दिन-रात गौ-वंश की सेवा में लगे हुए है। मुख्यमंत्री से ज्ञापन के माध्यम से निवेदन है कि राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य में सरकार द्वारा लम्पी रोग से ग्रसित गौ-वंश के लिए कॉरोन्टाईन की व्यवस्था की जावे, साथ ही पशु चिकित्सक मय टीम द्वारा 24 घण्टे अलग-अलग पारी में नियुक्त किया जावें। दिन में उपखण्ड अधिकारी द्वारा विजिट कर दिन-प्रतिदिन ब्यौरा तैयार कर राज्य सरकार तक पहुचाया जाये । जिससे राज्य सरकार को आगे ठोस कदम उठाने में सहायता हो। क्षेत्र में गौवंश के लिए दवाई, बैक्सिन एवं अन्य चारा की व्यवस्था की जावें, जिससे गौवंश को उक्त बिमारी से निजात पाई जा सके। किंग सेना के नेतृत्व में व्यापारियों ने स्थानीय प्रशासन को सात दिवस का समय देते हुए चेतावनी दी है कि इस समयावधि के भीतर-भीतर गौवशों हेतु इन मांगों पर कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती है, तो सम्पूर्ण राज्य में आन्दोलन किया जाऐगा ।
ये रहें उपस्थित
इस अवसर पर किंग सेना अध्यक्ष धीरजसिंह, शेखर व्यास, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष ओम प्रकाश माहेश्वरी, कपड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष श्रवणसिंह राव, भरतसिंह भोजाणी, महेंद्र सोलंकी, प्रेमसिंह भोजाणी, सुरेश वैष्णव, विपुल, गोपाल नागर, करण बंजारा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।