मोडिफाइड लॉकडाउन की पालना के लिए व्यापार संघ के साथ बैठक सम्पन्न

व्यापार संघ ने गाइडलाइन की पूर्णतः पालना का भरोसा दिलाया

जालोर 1 जून। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने व्यापार संघ के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में व्यापारियों ने हर मोर्चे पर जिला प्रशासन का सहयोग किया है जिस कारण जिले में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में सफलता मिली है।
जिला कलक्टर ने कहा कि व्यापारी लोग पूर्व की भांति राज्य सरकार द्वारा जारी मोडिफाइड लॉक डाउन की अक्षरशः पालना करते हुए प्रोटोकॉल के अनुसार निर्धारित समयावधि के लिए अपने प्रतिष्ठान खोले साथ ही कोविड बचाव के लिए आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण में जिले की स्थिति अच्छी हुई है इसलिए विशेष एहतियात एवं आवश्यक सावधानियां बरतते हुए व्यापार किया जावें।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया ने कहा कि दुकान के बाहर निर्धारित दूरी पर गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने कहा कि व्यापारियों ने जिस प्रकार पूर्व में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में सहयोग किया है उसी प्रकार मॉडिफाइड लॉकडाउन की पालना में भी अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे होम डिलवरी को प्राथमिकता देवें ताकि भीड़-भाड़ से बचा जा सकें।  
बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर सिंह बगेंडिया ने राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की अक्षरशः पालना करते हुए जिला प्रशासन का पूर्णतः सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह, तहसीलदार मादाराम मीणा, शहर कोतवाल लक्ष्मणसिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष शंकर सिंह बगेडिया, संजय जैन, प्रवीण खण्डेलवाल, अचलाराम प्रजापत, महेन्द्र जैन, विजय व्यास, अरविन्द पुरोहित, उमाकान्त गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!