जिला जल एवं स्वच्छता मिशन जालोर की बैठक हुई सम्पन्न

जालोर 21 जून। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन जालोर की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर नमृता वृष्णि की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन जालोर की अध्यक्ष नम्रता वृष्णि ने जिले में हर घर नल कनेक्शन की प्रगति एवं जिले में चल रहे आईएसए के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिले के समस्त गांवो का बेसलाईन सर्वे जुलाई माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में मिशन के अंतर्गत गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के बैंक एकाउण्ट ग्राम विकास अधिकारी एवं समिति अध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से खुलवाने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने की बात कही।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिले की आंगनवाडी एवं स्कूलों को प्राथमिकता के साथ पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने जिले के समस्त प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की सूची जल जीवन मिशन के लिए उपलब्ध जायेगी जिससे इनकी जानकारी मिशन की ऑनलाईन वेबसाइट पर इन्द्राज हो जाने पर पेयजल कनेक्शन से वंचित स्वास्थ्य केन्द्रों को मिशन के अंतर्गत पेयजल कनेक्शन दिये जा सकेंगे।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव एवं अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में 22 गांवों में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा हर घर नल कनेक्शन दिये जाने की डीपीआर फाईनल कर टेण्डर प्रक्रिया की जा रही है। इन गांवो में 9 माह की अवधि में हर घर नल कनेक्शन दिये जाने का कार्य सम्पादित कर लिया जाएगा। नर्मदा नहर प्रोजेक्ट वृत सांचौर के अधीक्षण अभियंता केएल कांत ने जानकारी दी कि जिले की सभी गांवो को वर्ष 2024 तक जल जीवन मिशन के अंतर्गत नर्मदा नहर प्रोजेक्ट के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य प्रगति पर हैं इसके लिए डीपीआर बनाने का कार्य किया जा रहा है।
बैठक में अधीक्षण अभियंता आईडब्ल्यूएमपी अरूण कुमार आमेटा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, अधीक्षण अभियंता डिस्कॉम सीएस मीणा, कनिष्ठ भूजल वैज्ञानिक गणपतलाल, अधिशाषी अभियंता पीएचईडी खण्ड जालोर एसबी बैरवा, खण्ड सांचौर भोमाराम, पीआरओ धीरज दवे, डीडब्ल्यूएसएम जिला सलाहकार आईईसी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार दुबे, जिला सलाहकार एमएण्डई डॉ. दीपक कुमार एवं आईएसए प्रतिनिधि देवीसहाय शर्मा उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!