
जालोर 27 जुलाई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय निगरानी एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिला कलक्टर निशांत जैन ने जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण एवं जिले में फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन व प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ-साथ योजना के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रमों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में बीमा कंपनी की ओर से प्रेषित लाभांवितां की सूची के सत्यापन, फसल कटाई प्रयोग एवं निरीक्षण, प्रतिकूल मौसमी स्थितियों यथा-बाढ़, सूखा, दीर्घकालीन शुष्क अवधि, निष्फल बुवाई इत्यादि कारणों से संभावित उपज कम होने पर क्षतिपूर्ति व प्रीमियम गणना एवं अनुदान दिये जाने को लेकर चर्चा कर जिला कलक्टर ने फसल बीमा कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ.आर.बी.सिंह, बजाज एलायन्स के राजेन्द्र सिंह, सहकारी समितियाँ के उप रजिस्ट्रार सुनील वीरभान सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।