जालोर 30 जुलाई। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने आगामी 15 अगस्त को शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में आयोजित होने वाले स्वाधीनता दिवस समारोह की व्यवस्थाएं कोविड-19 गाईडलाईंस के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर वृष्णि ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय समारोह के आयोजनार्थ विभिन्न व्यवस्थाओं की निर्धारण बैठक में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्हांने बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि जिला मुख्यालय पर स्थित शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा, जिसे गरिमा युक्त भावना के साथ मनाये जाने के लिए जिन-जिन विभागों एव अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गये हैं वे उनका निर्वहन निर्धारित समय में पूर्ण करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय कुमार वासु ने कहा कि जिला स्तरीय समारोह के लिए गत वर्षो के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय पर्व को बेहतर ढं़ग से आयोजित करें, वहीं समारोह आयोजन की तैयारियों में किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही नहीं बरतें।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह, जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, सीएमएचओ डॉ.जी.एस.देवल, नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक रोहिसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।