कार्ययोजना बना कर 45 प्लस का शत फीसदी टीकाकरण करे- विश्नोई

प्रभारी मंत्री ने की कोविड चिकित्सा प्रबंधन की समीक्षा

बाड़मेर, 4 जून। जिले के प्रभारी मंत्री तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि जिले में 45 प्लस आयुवर्ग के टीकाकरण से वंचित लोगों का डोर टू डोर सर्वे के दौरान चिन्हीकरण कर उनका युद्ध स्तर पर टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित करें। वे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में कोरोना प्रबन्धन एवं टीकाकरण की समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री विश्नोई ने कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं आमजन के जीवन की रक्षार्थ टीकाकरण के कार्य में तेजी लाई जाए। जिले में 45 या उनसे अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए उपखण्ड स्तर पर कार्ययोजना बनाकर शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होनें कहा कि लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाना आवश्यक है। इसके लिए डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।
उन्होने राज्य सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि वेक्सीनेशन के दौरान एक भी वैक्सीन खराब न हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि निर्धारित संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर ही वैक्सीन वॉयल खोला जाए। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिले में पेयजल, बिजली एवं चिकित्सा सुविधाओं की विस्तार के साथ समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने कहा कि गर्मी के मौसम के दौरान पेयजल स्त्रोतों पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि पेयजल किल्लत का सामना नहीं करना पडे।
इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कोरोना टीकाकरण गति में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा आमजन को कोरोना के दौर में वैक्सीन की महत्ता के बारे में जागरूक करने को कहा। वहीं जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने राज्य सरकार द्वारा जारी मॉडिफाईड लॉकडाउन गाईड लाईन की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर लोक बन्धु ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रबन्धों एवं टीकाकरण की प्रगति से अवगत कराया। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने मॉडिफाईड लॉकडाउन की सख्ती से पालना की जानकारी कराई।

error: Content is protected !!