एनसीसी सीनियर डिविजन वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में दी कानूनी जानकारी

ईमानदारी से कार्य करने पर निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है-नरेन्द्रसिंह

जालोर 23 फरवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेन्द्रसिंह ने कहा कि व्यक्ति चाहे कोई भी कार्य करें उसे हमेशा पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करना चाहिए। ईमानदारी से कार्य करने परे निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है। सचिव नरेन्द्रसिंह मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय में आयोजित हो रहे चतुर्थ राज. (ई) कम्पनी के तहत चल रहे सीनियर डिविजन वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य को केन्द्रित रखते हुए पूरी ईमानदारी के साथ अपना कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनसीसी व्यक्ति को अनुशासित जीवन जीना सीखाती है साथ ही इससे व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार भी आता है और उसके आगे बढ़ने का हौसला जागृत होता है। उन्होंने महिला अत्याचार, घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह, मृत्युभोज रोकथाम अधिनियम सहित अन्य कानूनों की जानकारी देते हुए कहा कि किसी प्रकार की कानूनी सहायता व अन्य सहायता की जरूरत होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करें। उन्होंने संविधान के बारे में बताते हुए कहा कि संविधान के अंतर्गत व्यक्ति के अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को संविधान में वर्णित मूल कर्तव्यों, संविधान की प्रस्तावना व संविधान में वर्णित कानूनों के हिसाब से ही चलना चाहिए। उन्होंने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भारतीय सेना के नायब सुबेदार सवाई सिंह, हवलदार इन्द्रजीत सिंह, हवलदार राजेन्द्र कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनसीसी अधिकारी अंबिका प्रसाद तिवारी ने एनसीसी छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताते हुए एनसीसी प्रशिक्षण शिविर एवं इसके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दोपहर एनसीसी कैडेट्स को हथियार प्रशिक्षण के अंतर्गत फायरिंग की शिस्त लेने एवं राइफल को खोलने व बंद करने की प्रक्रिया का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ. बंशीलाल दर्जी ने अतिथियों का आभार जताते हुए बी तथा सी प्रमाण पत्रों के संबंध में विस्तार जानकारी दी। उन्होंने कुमार विश्वास की कविता के माध्यम से भी एनसीसी कैडेट्स का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि एनसीसी के माध्यम से सेना को कैरियर के रूप में चुनकर राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभायें। इस दौरान वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सीनियर डिविटन के एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।

error: Content is protected !!