सुन्देलाव तालाब के पास आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

जालोर 9 सितम्बर। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के शुभारम्भ अवसर पर जिला स्तरीय समारोह सिंचाई विभाग के पास सुन्देलाव तालाब स्थल पर का आयोजन हुआ। इसके साथ जालोर जिले के जालोर, भीनमाल एवं सांचौर नगरीय निकायों में योजना का शुभारम्भ हुआ।
शुभारम समारोह में राज्य के श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में संवेदनशील निर्णय लेते हुए शहरी क्षेत्रों के जरूरतमंद परिवारों, आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय एवं बेरोजगार परिवारों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के लिए मनरेगा की तर्ज पर इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना प्रारम्भ की है जिसके तहत शहरी क्षेत्रो में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इस अनुपम पहल से कोरोना उपरांत बेरोजगार एवं आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत प्रत्येक वर्ग के प्रति संवेदनशील है तथा उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही 18 से 60 वर्ष की आयु के शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले जरूरतमंद परिवारों को वर्ष में 100 दिवस का गारन्टीसुदा रोजगार अपने की नगरीय क्षेत्र में मिलेगा। योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में सौन्दर्यकरण एवं विकास के कार्य करवाये जायेंगे।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि जिस प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा ने ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन के हित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं, उसी भांति इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना को शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए पूर्ण मनोयोग से योजना का क्रियान्वयन किया जायेगा।
जॉब कार्ड किये वितरित व श्रमदान किया गया
जिला स्तरीय समारोह में श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई एवं जिला कलक्टर निशांत जैन ने योजना के अंतर्गत पंजीकृत रोजगार के इच्छुक लोगों को जॉब कार्ड वितरित किये गये। सुन्देलाव तालाब स्थल पर अतिथियों सहित श्रमिकों ने श्रमदान किया। कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। शुक्रवार को 20 मस्टरोल जारी किये गये तथा 200 श्रमिकों के लिए 10 मेट लगाये गये।
योजना के तहत रोजगार प्राप्त करने के लिए पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया
शहर क्षेत्रों में निवासरत प्रत्येक परिवार के 18 से 60 वर्ष तक की उम्र के सदस्य जो इस योजनान्तर्गत पंजीकृत हो। योजना के तहत जन आधार कार्ड के माध्यम से नजदीकी ई-मित्र के माध्यम से IRGY&URBAN MIS PORTAL के माध्यम से नगर परिषद कार्यालय में स्थापित help desk पर आवेदन किये जा सकते है।
जिला स्तरीय समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, उपखण्ड अधिकारी दिनेशचन्द धाकड़, नगर परिषद सभापति गोविन्द टांक, तहसीलदार पारसमल राठौड, नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह सहित श्रमिक एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।