जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने विधायक मद से ऑक्सीजन क्रय के लिए 10 लाख अनुशंषा की

आयुष क्वाथ व औषधि क्रय के लिए 5 लाख रूपयों की अनुशंषा की

जालोर 4 मई। जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं लोगों के जीवन रक्षार्थ विधायक मद से ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर क्रय के लिए 10 लाख तथा कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों के लिए आयुष क्वाथ व औषधि क्रय के लिए 5 लाख रूपयों की की अनुशंषा की है। जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत जालोर विधानसभा क्षेत्र के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला अस्पताल जालोर के लिए आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर (10लीटर/एनपीएम विथ डबल नोजल) क्रय करने के लिए विधायक मद से 10 लाख रूपयों की अनुशंषा की है। इसी प्रकार जालोर विधायक ने कोविड-19 में पॉजिटिव आये रोगियों के लिए आयुष क्वाथ व गिलोय घनवटी, त्वक गोली, हल्दी कैप्सूल, महासुदर्शन घनवटी एवं आवश्यक औषधि क्रय के लिए विधायक मद से 5 लाख रूपयों की अनुशंषा की है।

error: Content is protected !!