जिले में 213 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए
बाडमेर, 05 अप्रेल। प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु सरकारी कार्यालयों में समय की पाबन्दी एवं कार्यस्थलों पर कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को विभिन्न विभागों में किये गये औचक निरीक्षण के दौरान जिले में कुल 213 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि सोमवार को जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान एवं तहसीलदार बाड़मेर प्रेमसिंह द्वारा विभिन्न कार्यालयों में किए गए औचक निरीक्षण के दौरान कुल 129 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी चौहटन भागीरथराम द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान 10, उपखण्ड अधिकारी सेडवा सुनिल कुमार चौहान द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान 31, उपखण्ड क्षेत्र गुडामालानी (तहसीलदार बनाराम) द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान 3, उपखण्ड अधिकारी सिणधरी वीरमाराम द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान 17 कार्मिक, उपखण्ड अधिकारी बालोतरा नरेश सोनी द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान 4 कार्मिक, उपखण्ड क्षेत्र बायतु (तहसीलदार सजनराम) द्वारा किये गये निरीक्षण में 14 कार्मिक, उपखण्ड अधिकारी शिव महावीरसिंह द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान 3 कार्मिक तथा उपखण्ड क्षेत्र गडरारोड (तहसीलदार सवाईसिंह) द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान 2 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।*ये कार्मिक मिले अनुपस्थित* उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान कोष कार्यालय बाड़मेर में अति. कोषाधिकारी महिपालसिंह रोहड़िया, क.लेखाकार श्रीमती विमला खत्री, कनिष्ट सहायक पपाराम एवं सुश्री प्रिया खिची, भू अभिलेख शाखा में भू.अ. निरीक्षक भारत आचार्य, पुरखाराम, क.लेखाकार मदनलाल, पटवारी अचलाराम, क.सहायक मयंक गोयल व च.श्रे.कर्म. ओमप्रकाश दवे, तहसील कार्यालय बाडमेर में त.रा.ले. कमल किशोर, क.ले. जोगेन्द्रसिंह, सू. सहायक रामजीवन, व.सहायक दुर्गाराम, मोहम्मद सलीम, क.सहायक रामाराम, दीपक पारीक, सूरजनामा, च.श्रे.कर्म. अनिल देव धारू, श्रीमती संतोष, शांतिलाल, गुमानसिंह, सु.सवार अणदाराम, वीरसिंह, नन्दलाल एवं वाहन चालक देरावरसिंह, जिला कलक्टर कार्यालय (नियमित) में नायब तहसीलदार चोखाराम, हेमन्त कुमार धनदे, त.रा.ले. रमेश कुमार, व.सहायक जयप्रकाश गौड़, क. सहायक कमलेश कुमार, चेलसिंह एवं दिनेश कुमार सैन जिला कलक्टर कार्यालय (प्रतिनियुक्त) में सहायक प्रशासनिक अधिकारी शैतानसिंह, पंचायत प्रसार अधिकारी सरदारसिंह, व.सहायक कन्हैयालाल, क. सहायक धमेन्द्र, स.प्र.अ. जगदीश सोनी, उदयराज, च.श्रे.कर्म. श्रीमती जसोदा, कृष्ण एम चौधरी अध्यापक राजेन्द्र चौधरी एवं च.श्रे.कर्म. श्रीमती चम्पादेवी, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय बाडमेर में स.प्र.अ. ओमप्रकाश दवे, व.सहायक सोहनलाल, क.सहायक वीरसिंह एवं ललितगिरी, तहसील भू.अ. बाडमेर में आ.कानुनगो कैलाशचन्द्र सोनी, अति.का.कानु. रूपाराम चौधरी, पटवारी विनोद कुमार, च.श्रे.कर्म. गोमाराम, भू.अ.नि. (निलम्बित) तेजपालसिंह एवं पटवारी श्रीमती ममता चौधरी, उप पंजीयन कार्यालय बाडमेर में क.सहायक श्रीमती वाधू एवं जगदीश बेनीवाल, राज्य बीमा एवं प्रा.नि. विभाग बाडमेर में च.श्रे.कर्म. किशोर कुमार, जिला रसद अधिकारी कार्यालय बाडमेर में प्रवर्तन अधिकारी हरलाल मीणा, व.सहायक पृथ्वीराज, व.सहायक लक्ष्मीनारायण, सू. सहायक विजयसिंह मीणा, क. सहायक सुश्री पूजा मीणा एवं च.श्रे.कर्म. रमेश कुमार सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी मु0प्रा0 बाडमेर में जिला शिक्षा अधिकारी मु.प्रा. मूलाराम चौधरी, अति.जिला शि.अ. रामचन्द्र गोदारा, अति. प्रशा.अधिकारी किशनलाल सोलंकी, व.सहायक रामसिंह एवं क.सहायक हड़वंतलाल अनुपस्थित पाए गए। उन्होने बताया कि इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान रोजगार कार्यालय में जिला रोजगार अधिकारी रामचन्द्र गढ़वीर, क.सहायक सुधीर वर्मा, लोक सेवाएं कार्यालय बाडमेर में क.सहायक सौरभ, पंचायत समिति बाडमेर में विकास अधिकारी सुरेश कविया एवं वाहन चालक भवानीसिंह, मनरेगा पं.सं. बाड़मेर में जेटीए संदीप राजावत, श्रीमती साक्षी एवं श्रीमती मानसी, महिला अधिकारिता विभाग में सहायक प्रशासनिक अधिकारी मदनसिंह, सू.सहा. प्रमोद कुमार, क.सहायक बसन्ती शर्मा एवं च.श्रे.कर्म. सोहनराम, आर्थिक एवं सांख्यिकी कार्यालय में सहायक निदेशक जसवंत गौड़, एएसओ सोहनलाल चौपड़ा एवं क.सहायक सोहनलाल मीणा, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में क.सहायक पवन चौधरी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में डीएमडब्ल्युओ अमीन खान एवं जे.ए. श्रीमती दिव्या चौहान अनुपस्थित पाए गए। तहसीलदार बाडमेर प्रेमसिंह द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाडमेर में क.अनुदेशक लियाकत अली, सहा.प्रशा.अधि. अर्जुनदास, सहायक कर्मचारी टीकूराम, मूली कंवर एवं श्रीमती मीरा, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बायतु मु0 बाडमेर में व.सहायक दानाराम एवं क.सहायक रामचन्द्र चौधरी, अधिशाषी अभियंता भू जल विभाग बाडमेर में सहा.प्रशा.अधि. सवाईसिंह, क.सहायक भुपतसिंह, विष्णु मीणा एवं वाहन चालक रूपसिंह, जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय में सहा. लेखाधिकारी नरसींगाराम, सूचना सहायक शम्भूसिंह, क.सहायक भूराराम एवं भगवानसिंह, जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ सहायक सवाईराम, क.सहायक सुरेन्द्रपालसिंह एवं सहायक कर्मचारी माधोसिंह, खनि अभियन्ता खान एवं भू विज्ञान विभाग में एमएफ ाा हरिराम, सहा.प्रशा.अधिका. राजेश जोशी, व.सहायक श्यामलाल चौहान, क.सहायक रामचन्द्र, वाहन चालक ओमप्रकाश एवं सहायक कर्मचारी उकाराम, अधिशाषी अभियन्ता जन स्वा.अभि. विभाग दक्षिण खण्ड में क.सहायक मोहनलाल गोदारा एवं एसएम सुरेश कुमार जैन, सहायक अभियन्ता जोधपुर डिस्कॉम सतर्कता बाडमेर में बेलदार मुकेश, अधीक्षण अभियन्ता जोधपुर डिस्कॉम वृत बाडमेर में एपीओ साम्य शर्मा एवं क.अ. भगवानाराम अधीक्षण अभियन्ता जोधपुर डिस्कॉम वृत बाडमेर में सीएम प्रथम श्रीमती गायत्री शर्मा, सूचना सहायक कृष्णलाल, तकनिकी सहायक कंकुर वर्मा, क.स. विजय कुमार, सहायक कर्मचारी श्रीमती बदामी देवी एवं श्रीमती प्रमीला देवी, सहायक निदेशक उद्यान बाडमेर में एएओ सुरेन्द्रसिंह, अनुपस्थित पाए गए। उन्होने बताया कि उपखण्ड अधिकारी सेड़वा सुनील कुमार चौहान द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय सेड़वा में सीबीईओ प्रवीण कुमार भूषण, एसीबीईओ हीराराम चौधरी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी बाबुलाल रैगर, कनिष्ठ सहायक हरजेश कुमार थोरी एवं सहायक कर्मचारी जुंजारसिंह, पीएचईडी सेड़वा में पीडी 2 पृथ्वीसिंह एवं सहायक 2 पीराराम, पंचायत समिति कार्यालय ब्लॉक सेड़वा में सहायक लेखाधिकारी प्रथम देवपाल मीणा, कनिष्ठ सहायक रमेश परिहार एवं कनिष्ठ सहायक रमेश कुमार, सहायक अभियन्ता जोविविनिलि सेड़वा कार्यालय में सहायक अभियन्ता गेमराराम गर्ग, कनिष्ठ अभियन्ता घनश्याम, सीए प्रथम ईश्वरसिंह, सीए द्वितीय सुरेश कुमार एवं सीए द्वितीय सचिन, सीडीपीओ सेड़वा में सीडीपीओ हरखाराम एवं पूर्व प्राथमिक शिक्षक कालूराम, महात्मा गांधी राउमावि सेड़वा में अध्यापक लेवल प्रथम सकूर खान, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेड़वा में चिकित्सक ओमप्रकाश, संविदा कर्मचारी सुखदेव थोरी एवं राजेन्द्र प्रसाद सैनी अनुपस्थित पाए गए। उपखण्ड अधिकारी चौहटन भागीरथराम द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति चौहटन में एईएन तेजाराम चौधरी, सहायक कृषि अधिकारी चौहटन में सहायक कृषि अधिकारी धुजी प्रसाद मीणा एवं कृषि पर्यवेक्षक महेन्द्र कुमार शेरशाह, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी चौहटन में एमओ अशोक कुमार पचार, आयुष एमओ छगनलाल, एकाउन्टेंट नेमीचन्द, नोडल वसीम शेख, एसटीएस लालचन्द, बीएएफ रमेश कुमार एवं फार्मासिस्ट कैलाश नानवाल अनुपस्थित पाए गए। उपखण्ड अधिकारी सिणधरी वीरमाराम द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान चिकित्सक पोकरचन्द, मेल नर्स लक्ष्मणराम, मेल नर्स पंकज डुडी, मेल नर्स संविदा मोहम्मद शकुर, भेराराम, कम्प्यूटर ऑपरेटर संविदा प्रगसिंह एवं अशोक कुमार, एलएसए किशनसिंह, पशुधन परिचर उदाराम, जलधारी हिम्मतसिंह, टीना शर्मा, चुनी देवी, एलडीसी मंजु कुमारी, रोजगार सहायक गोपालसिंह, पंचायत सहायक भैराराम मेघवाल एवं पंचायत सहायक जेताराम, वनरक्षक रेखा अनुपस्थित पाए गए। उपखण्ड क्षेत्र गुडामालानी (तहसीलदार गुडामालानी वनाराम) द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति गुडामालानी में अति. विकास अधिकारी रामाराम, कनिष्ठ तकनिकी सहायक आशिष कुमार एवं राजेश कुमार मीणा, उपखण्ड अधिकारी बालोतरा नरेश सोनी द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय बालोतरा में बीएसओ दीपाराम, एसआई आनन्द, राउमावि जानियाना में अध्यापिका रश्मि चंदानी एवं अध्यापिका श्रीमती सरिता, उपखण्ड क्षेत्र बायतु में 14 कार्मिक, उपखण्ड अधिकारी शिव महावीरसिंह जोधा द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता जोधपुर डिस्कॉम तकनीकी हेल्पर मूलाराम, शम्भूसिंह एवं जयपालदान, तथा उपखण्ड क्षेत्र गडरारोड (तहसीलदार सवाईसिंह) द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय गड़रारोड में किए गए निरीक्षण के दौरान एएओ केदारमल एवं च.श्रे.कर्म. अनोपसिंह अनुपस्थित पाए गए।