पंचायती राज विभाग में अति. विकास अधिकारी के 385, ब्लॉक विकास अधिकारी के 55 नवीन पद सृजित होंगे

जयपुर, 25 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पंचायती राज विभाग में अतिरिक्त विकास अधिकारी के 385, सहायक विकास अधिकारी के 32 एवं ब्लॉक विकास अधिकारी के 55 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है। इन पदों के सृजन से ग्राम विकास अधिकारियों को पदोन्नति के बेहतर अवसर मिलेंगे एवं साथ ही, पंचायत स्तर तक के कार्यों के सुचारू संचालन में मदद मिलेगी।

error: Content is protected !!