बिजली, पानी, सड़क व चिकित्सा सहित विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
जालोर 7 अप्रेल। जिला प्रमुख राजेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को साधारण सभा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की शुरूआत में जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। बैठक में राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं का त्वरित निस्तारण होना चाहिए और अधिकारियों को इसमें पूर्ण सहयोग करना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण करें और सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाना सुनिश्चित करें। जिला प्रमुख राजेश कुमार ने विभिन्न क्षेत्रों से आए जिला परिषद सदस्यों की समस्याएं सुनते हुए उन्हें त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्हांने कहा कि आमजन की समस्याओं को दूर करते हुए पात्र लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी व आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अपने-अपने क्षेत्र की विद्युत व जल आपूर्ति, शिक्षा, चिकित्सा, क्षतिग्रस्त सड़कों सहित विभिन्न विभागों से संबंधित जन समस्याओं के लिए ध्यानाकर्षित किया एवं कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। बैठक में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सड़कों की 300 मीटर इण्टरलॉकिंग, नरेगा के एक्शन प्लान, ग्रेवल सड़क, ट्यूबवेलों के जल स्तर पर चर्चा करते हुए विभिन्न मुद्दों से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिये।जनप्रतिनिधियों द्वारा फसल बीमा योजना के क्लेम के सम्बन्ध में जानकारी चाहे जाने पर बताया कि जिले में अधिकांश किसानो को फसल बीमा योजना का भुगतान हो चुका है केवल राज्य अथवा केन्द्र द्वारा अपूर्ण कागजातों वाली आवेदनों का ही भुगतान रोका गया है। जनप्रतिनिधियों द्वारा वि़द्यालय में खेल सुविधाओं की मांग पर जिला कलेक्टर ने ईंट व मरडा से ट्रेक निर्माण करवाने हेतु प्रयास किये जाने की बात कही। बैठक में जिला कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के दूरभाष नंबर की सूची उपलब्ध करवाई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस साधारण सभा का मुख्य लक्ष्य जनप्रतिनिधियों एवं विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना है। बैठक में उप जिला प्रमुख पेपी देवी सहित जिले के प्रधान, उप प्रधान तथा जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखते हुए उनके त्वरित समाधान की बात कही। इस अवसर पर पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, जिले के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों सहित जिला परिषद के सदस्य उपस्थित थे।