जालोर 22 मार्च। निकटवर्ती सियाणा में ग्राम सेवा सहकारी समिति की वार्षिक आम सभा सोमवार को मिनी सहकारी बैक परिसर मे समिति अध्यक्ष प्रदीपसिह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। समिति अध्यक्ष चौहान द्वारा विभिन्न योजनाओं एव विकास के बारे मे जानकारी देते हुए जैविक खाद, रसायनिक दवाईयों, मेङिकल दुकान, जीरा प्रोसेजिग युनिट की जानकारी दी। समिति व्यवस्थापक प्रगाराम ने समिति के वार्षिक बजट का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कृषि पर्यवेक्षक सुनिल कुमार ने उपस्थित किसानों को उन्नत खेती के बारें मे जानकारी साझा के दौरान फसलों मे लगनें वालें कीट से सुरक्षा व दवाईयों की बारें मे बताया वहीं एसबीआई शाखा सियाणा के शाखा प्रबन्धक भरत पंवार नें दुर्घटना बीमा व जीवन बीमा के बारें मे जानकारी दी । इस दौरान प्रबंधकारिणी सदस्य,समिति कार्मिक- हरीसिंह, प्रकाशसिंह, नरपतसिंह चौहान, गंगाराम सहित समिति सदस्य एवं किसान उपस्थित थे।