नॉन एनएफएसए परिवारों को गेहूं एवं चना का निःशुल्क वितरण 15 फरवरी तक

जालोर 10 फरवरी। जिले में नॉन एनएफएसए परिवारों को एक मुश्त 10 किलो गेहूं प्रति व्यक्ति एवं 2 किलो साबुत चना प्रति परिवार का निःशुल्क वितरण 15 फरवरी तक किया जायेगा। जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा ने बताया कि राज्य के खाद्य सचिव नवीन जैन के निर्देशानुसार राशन वितरण पोस मशीन के माध्यम से होगा जिसके लिए लाभार्थियों को जन-आधार या आधार कार्ड लेकर आना होगा। उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकानदार गेहूं एवं चना बांटते समय मोबाइल पर लाभार्थी का आधार या जन-आधार नंबर डालने पर ओटीपी प्राप्त होने पर ही राशन का वितरण कर सकेगा। अगर किसी लाभार्थी का जनाधार या आधार में दर्ज मोबाइल नंबर बदल गया है तो उसी समय नया मोबाइल नंबर अपडेट करवा कर उस पर ओटीपी प्राप्त कर अपना राशन ले सकेगा।

error: Content is protected !!