जालोर 2 मार्च। राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई 3 मार्च, बुधवार को जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्य के वन एवं पर्यावरण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा उपभोक्ता मामले विभाग राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई 3 मार्च, बुधवार को प्रातः 10 बजे डांगरा (सांचौर) में पंचायत घर का शिलान्यास करेंगे तथा दोपहर 3 बजे संघवी तीजाबेन मिश्रीमलजी कटारिया राउमावि जाखल के नवर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे तत्पश्चात् सायं 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।