वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई दो दिवसीय जालोर जिले के दौरे पर

जालोर 3 सितम्बर। राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई 4 व 5 सितम्बर को जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्य के वन एवं पर्यावरण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई 4 सितम्बर, शनिवार को प्रातः 7 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे बिछावाडी (सांचौर) पहुंचेंगे जहां वे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वना की ढाणी बिछावाडी में भामाशाह द्वारा निर्मित कक्षा-कक्ष का लोकार्पण करेंगे तथा वहां से दोपहर 1 बजे रवाना होकर दोपहर 2 बजे रामपुरा (चितलवाना) में पहुंचकर नवीन ग्राम पंचायत भवन का शिलान्यास करेंगे। वे दोपहर 2.30 बजे रामपुरा से रवाना होकर दोपहर 3 बजे लालपुरा (चितलवाना) पहुंचेंगे जहां वे नव क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय लालपुरा का शुभारम्भ करेंगे। मंत्री विश्नोई लालपुरा से सायं 4 बजे रवाना होंगे तथा सायं 5 वोडा (सांचौर) पहुंचकर राजकीय माध्यमिक विद्यालय वोडा का शुभारम्भ  एवं कक्षा-कक्ष का लोकार्पण करेंगे। वोडा से सायं 7 बजे रवाना होकर सायं 7.30 बजे सांचौर पहुंचेंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
उन्होंने बताया कि मंत्री सुखराम विश्नोई 5 सितम्बर, रविवार को प्रातः 9.30 बजे सांचौर से रवाना होकर प्रातः 10 बजे गोमी (चितलवाना) पहुंचेंगे जहां वे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोमी में रमसा एवं भामाशाह द्वारा निर्मित कक्षा-कक्ष का लोकार्पण करेंरगे तत्पश्चात् गोमी से प्रातः 11.30 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे सांचौर पहुंचेंगे। सांचौर से दोपहर 2 बजे तालछापर अभ्यारण्य (चुरू) के लिए प्रस्थान करेंगे।
error: Content is protected !!