ऋण माफी योजना से लाभान्वित नहीं होने पर किसानों ने मंत्री को दिया ज्ञापन

Farmers gave memorandum to the minister for not benefiting from the loan waiver scheme

जालोर । डिजिटल डेस्क I 30 अगस्त I केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा सांचौर के कार्यक्षेत्र की धमाणा ग्राम सेवा सहकारी समिति (Dhamana Village Service Cooperative Society) के किसानों को राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2018-19 में लागू की गई ऋण माफी योजना (loan waiver scheme) का लाभ न मिलने पर किसानों ने धमाणा जीएसएस में चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है।
इस संबंध में किसानों ने बताया वर्ष 2018-19 में लागू की गई ऋण माफी योजना (loan waiver scheme) में धमाणा ग्राम सेवा सहकारी समिति (Dhamana Village Service Cooperative Society) से जुड़े 488 किसानों मे से 288 किसानों को ऋण माफी योजना का फायदा नहीं मिलने, तत्कालीन व्यवस्थापक जांवताराम विश्नोई द्वारा 200, 500 रुपए लेने के बाद ऋण माफी नहीं करने, तत्कालीन शाखा प्रबंधक महेश कुमार आजाद द्वारा ऋण माफी पोर्टल से डाटा हटाने और धमाणा सहकारी समिति के मिनी बैंक में जमा 30 लाख रुपए की FDR राशि की जांच करवाने, लम्बे अंतराल बाद ऋण माफी के डाटा अपलोड करने, किसानों से ली गई ब्याज राशि को किसानों के खाते में रिवर्स जमा को लेकर मंगलवार को राजस्थान सरकार के श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई को किसानो ने ज्ञापन दिया । इस मौके पर किसान नेता भीखाराम गुरु, भगवानाराम गुरु, सुरेश गुरु, जयकिशन साऊ, कालुराम बेनिवाल, गोपीचन्द्र गुरु आदि मौजूद थे।
उल्लेखनीय हैं कि केन्द्रीय सहकारी बैंक सांचौर शाखा के अंतर्गत संचालित ग्राम सेवा सहकारी समिति धमाणा में 3 दिसम्बर 2011 को संचालक बोर्ड के पदाधिकारियों के चुनाव हुए थे ।

error: Content is protected !!