सेवानिवृत्ति पर व्यवस्थापक को दी गयी विदाई

जालोर 1 सितम्बर 2021 । जिले के धानसा ग्राम सेवा सहकारी समिति में कार्यरत व्यवस्थापक जवाराम परमार के सेवानिवृति पर मंगलवार को केन्द्रीय सहकारी बैंक, शाखा-रामसीन में विदाई दी गई। शाखा प्रबन्धक हरीश कुमार, मनीष कुमार एवं ऋण पर्यवेक्षक रपाराम ने उन्हें माला व साफा पहनाकर विदाई दी । इस मौके पर सेवानिवृत ऋण पर्यवेक्षक किस्तुराराम, सेवानिवृत व्यवस्थापक तेजसिंह राठौड़, नन्दकिशोर सहित व्यवस्थापक गण अमराराम, हकाराम, जोराराम, जेठाराम व नितिराजसिंह भाटी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!