साचौर। दी जालोर सेन्ट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैक शाखा साचौर कार्यक्षेत्र की अचलपुर ग्राम सेवा सहकारी समिति में व्यवस्थापक पद पर कार्यरत भोपालाराम विश्नोई के 32 वर्ष की सेवापूर्ण कर सेवानिवृत होने पर पैक्सकर्मी द्वारा सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन कर उन्हें हर्षोल्लास के साथ विदाई दी गई। समारोह के दौरान शाखा सांचौर बैकिंग व पैक्स कर्मियों के अलावा अचलपुर समिति अध्यक्ष पनेसिंह चौहान और सरनाऊ समिति अध्यक्ष वरीगाराम विश्नोई ने उन्हें साफा व मालाएं पहनाकर हर्षोल्लास के साथ विदाई दी गई। विदाई समारोह को संबोधित करते हुएं राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई जालोर के पूर्व अध्यक्ष भागचन्द विश्नोई सहित सरनाऊ, अचलपुर सहकारी समितियो के अध्यक्षों ने बताया कि विश्नोई द्वारा हमेशा सत्यनिष्ठा, सजगता व लगन के साथ अपनी जिम्मेदारी के प्रति वफादारी निभाने के साथ जनहित में सराहनीय सेवाएं दी। जिसके लिए संपूर्ण पैक्स स्टाफ उनका आभार व धन्यवाद ज्ञापित करता है। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक एम के आजाद, बाबुलाल विश्नोई, पोकराराम विश्नोई, जीवराज देवासी, हरचंद देवासी, मदननाथ, लुम्बाराम चौधरी, वगताराम चौधरी, जेरूपाराम देवासी, पुनमाराम विश्नोई सहित पैक्स कर्मियों ने उपस्थित होकर उन्हें साफा व मालाएं पहनाकर उनका स्वागत व्यक्त करने के साथ उनकी 60 वर्षीय गौरवमय सेवाएं पूर्ण करने पर खुशी का इजहार किया।