
जालोर । 30 नवम्बर । डिजीटल डेस्क । जिले की कुका ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक किशनाराम विश्नोई के सेवानिवृत्ति पर मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सेवानिवृत्त व्यवस्थापक किशनाराम को भावभीनी विदाई दी गई। साथ ही उनके कार्यकाल की सराहना की गई। इस दौरान केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा धुम्बड़िया के शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार सुन्देशा व कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक डायाराम देवासी ने सेवानिवृत्त हुए श्री विश्नोई को साफा व माला पहनाकर बहुमान करते हुए ऋण पर्यवेक्षक श्री देवासी ने सेवानिवृत्त हुए व्यवस्थापक श्री विश्नोई के कार्यकाल की सराहना की। उन्होंने कहा कि एक अच्छे पैक्स कर्मचारी की पहचान उसकी अच्छी छवि से होती है। जीवन में जो भी दायित्व मिले उसका ईमानदारी से निर्वहन करना कार्य के प्रति श्रद्धा रखने के बराबर है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को उसके गुणों, उसके अच्छे विचारों व अच्छे व्यवहारों से पहचाना जाता है। रंगाला व्यवस्थापक भंवरलाल चौधरी, बागोड़ा व्यवस्थापक रमेश कुमार, जैसावास व्यवस्थापक रामदास वैष्णव, चैनपुरा व्यवस्थापक वेणीदान चारण, सेवानिवृत्त व्यवस्थापक वक्ताराम शर्मा सहित जे.सी.सी.बी के सेवानिवृत्त प्रबधंक मंगलाराम विश्नोई ने सेवानिवृत्त हुए श्री विश्नोई को फूलमाला पहनाकर विदाई दी ।


