केन्द्रीय सहकारी बैंक की धुम्बड़िया शाखा में शुक्रवार को सेवानिवृत समारोह का आयोजन किया गया।
जालोर 30 जुलाई 2021। केन्द्रीय सहकारी बैंक की धुम्बड़िया शाखा में शुक्रवार को सेवानिवृत समारोह का आयोजन किया गया। शाखा प्रबंधक मंगलाराम विश्नोई के सेवानिवृत होने के सम्मान में पैक्स कर्मियों की ओर से माला व साफा पहनाकर विदाई दी गई। इस दौरान सेवानिवृत प्रबंधक श्री विश्नोई ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें सांचौर, अरणाय, भीनमाल, चितलवाना शाखाओं में सेवा करने का मौका मिला। लेकिन, धुम्बड़िया शाखा में सेवा करने की ललक उन्हें यहां ले आई। इसके बाद उन्होंने अपनी सराहनीय सेवा बैंकिग को दी। श्री विश्नोई ने कहा कि गरीबों की सेवा के लिए उन्होंने हमेशा सुदूर शाखाओं का चयन किया। इसके बाद विभिन्न शाखाओं में अपनी सेवा देने के पश्चात शुक्रवार को केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा धुम्बड़िया से वे रिटायड हुए। समारोह के दौरान बैंक के कार्यक्षेत्र की पैक्स के कई वर्तमान और निवर्तमान पैक्स कार्मिक एवं ग्राहक उपस्थित थे। सभी ने उनके कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा की। मौके पर बैंकिग सहायक प्रमोद कुमार सुन्देशा, ऋण पर्यवेक्षक डायाराम देवासी, पैक्स व्यवस्थापक किशनाराम विश्नोई, रमेश कुमार सौलंकी, भुराराम चौधरी, वेणीदान चारण, रामदास वैष्णव आदि मौजूद थे।