जालोर 25 जुलाई। राज्य के कृषि मंत्रालय के अधीन संचालित राजस्थान राज्य भंडारण निगम की जिला मुख्यालय स्थित इकाई राज्य भंडार गृह जालोर के सरकारी गोदामों में मानसून के दृष्टिगत किसानों, व्यापारियों व सहकारी संस्थाओं को कृषि जींसों के कीट संक्रमण से बचाव एवं गुणवत्ता क्षति रोकने के लिए वैज्ञानिक परीक्षण एवं भंडारण के लिए छूट दी जा रही हैं।
स्टेट वेयर हाउस जालोर के भंडार प्रबंधक करण राईका ने बताया कि सामान्य किसानों को 60 प्रतिशत एवं एससी-एसटी वर्ग से संबंधित किसानों को 70 प्रतिशत भंडारण शुल्क में छूट प्रदत्त है इसके अतिरिक्त सहकारी संस्थाआें को 10 प्रतिशत एवं व्यापारियों को 40 प्रतिशत छूट दी जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि जमाकर्ता भंडार गृह कार्यालय द्वारा जारी भंडारण रसीद के सापेक्ष उपज के कुल मूल्य के 70 प्रतिशत वाणिज्यिक एवं सहकारी बैंकों से ऋण के लिए योग्य हैं।