
जालोर । डिजिटल डेस्क I 7 सितम्बर I निकटवर्ती आकोली जीएसएस में एक दशक बाद हो रहे चुनाव को लेकर लोगो मे उत्साह नजर आया। उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जालोर के कार्य क्षेत्र में स्थित आकोली ग्राम सेवा सहकारी समिति में संचालक मंडल के चुनाव में नामांकन दर्ज हुए जिसमें सतवंत सिंह, तेजसिंह, मंगलसिंह, जसाराम, खंगारसिंह उर्फ गजेन्द्रसिंह, कालुसिंह, सोयब खां, रुपाराम, जावेद खां, भैरुसिंह, वही, अरुणा कंवर, अनिता कंवर सभी वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए।