जालोर 14 अगस्त। जिले में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए 16 अगस्त सोमवार से 27 अगस्त तक जिले के विभिन्न 33/11 केवी सबस्टेशनों पर समस्या समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे ।
प्रावैधिक सहायक अधीक्षण अभियन्ता (पवस), जोधपुर डिस्कॉम, जालोर नारायणलाल सुथार ने बताया कि 16 अगस्त को नर्मदा (जालोर शहर), भागली सिंघलान, अजीतपुरा, हरजी, आसाणा, बाबतरा, आलडी, मोदरा, मालवाडा, डोरडा, बडसम, खेडा में, 17 अगस्त को रीको जालोर द्वितीय चरण, रेवत, नौसरा, हरजी, पांथेड़ी, आलडी, बागोडा, धानसा, गोलवाडा, पांचला, पावली, पथमेडा, हाडेचा में, 18 अगस्त को जालोर-बी (लेटा), चूरा, उम्मेदपुर, सुराणा, माण्डवला, मोकणीखेडा, पुनासा, खोखा, बडगांव, दुगावा, पलादर, सरवाना, पमाणा में, 20 अगस्त को जालोर-बी (लेटा), बाकरारोड, पावटा, पोषाणा, बिशनगढ़, दांतीवास, आजोदर, गोलासन में, 23 अगस्त को गोदन, बागरा, आहोर, केशवना, जीवाणा, दासपा, धुम्बड़िया, रामसीन, सांकड, जसवंतपुरा, टांपी, झाब में 33/11 केवी सबसटेशनों पर शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह 24 अगस्त को देबावास, दयालपुरा, चांदराई, सायला, रेवतडा, तलियाना, नरता, नरसाणा, रामसीन, टीटोप, जसवंतपुरा, हालीवाव, देवडा में, 25 अगस्त को दी-गांव, रामा, कवराडा, वालेरा, सिराणा, भीनमाल शहर, रानीवाडा, सांचोर शहर, भादरणा में, 26 अगस्त को सूरजपोल (जालोर शहर), सियाणा, भाद्राजून, उम्मेदाबाद, तेजा की बेरी, भाड़वी, भरूडी, कूडा, सरनाऊ, राजपुरा, रीको सांचोर, चितलवाना, मालवाडा में एवं 27 अगस्त को रीको तृतीय चरण जालोर, आकोली, ऐलाना, भीनमाल शहर, थोबाऊ, जोडवाडा, कांटोल, कागमाला, सिवाडा में 33/11 केवी सबस्टेशनों पर शिविर आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि समस्या समाधान शिविरों में घरेलू, अघरेलू, व्यावसायिक श्रेणी के बकाया सर्विस लाईन कनेक्शन जारी करना, बिल संशोधन, कटे हुये कनेक्शन को पुनः जुड़वाने हेतु बकाया राशि जमा का कार्य, बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं की राशि जमा करने का कार्य, सतर्कता जांच के नोटिस की राशि जमा करने का कार्य, खराब अथवा बन्द मीटरों को बदलना एवं विद्युत आपूर्ति सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किया जायेगा।