
जालोर 17 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय वासु ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी सम्पर्क पोर्टल, बजट घोषणा एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी मोनिटरिंग करे। वासु ने जन कल्याणकारी योजनाओं से आम जन को लाभान्वित करते हुए विभागवार लक्ष्य प्राप्ति की समीक्षा की।
वे सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बिजली, पानी, सडक, मौसमी बीमारियों एवं अन्य बिन्दुओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जिले में कोविड की सैम्पलिग बढाने के साथ-साथ टीकाकरण अभियान में लक्ष्यानुरूप उपलब्धि अर्जित करने के निदेश दिये। बैठक में संस्थागत प्रसव, राजश्री योजना, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की समीक्षा करते हुए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
उन्होंने जिले में बिजली एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए जल जीवन मिशन तथा नर्मदा प्रोजेक्ट के प्रगति की समीक्षा की। बैठक में खा़द्यान वितरण, फसली ऋण वितरण, इन्दिरा रसोई योजना, गोशाला का सर्वे, घर-घर औषधी येजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं के संबंध में प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए योजना एवं लक्ष्यानुरूप कार्यो की क्रियान्विति सुनिश्चित करने की बात कही।
बैठक में सीएमएचओ गजेन्द्र सिंह देवल, आरसीएमओ डॉ. रमाशंकर भारती, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ताराचन्द कुलदीप, बिजली के एसई एनके जोशी, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. आरबी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह, जिला रोजगार अधिकारी आनन्द सुथार, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक अशोक विश्नोई, जिला सूचना एवं सम्पर्क अधिकारी वेद प्रकाश आसिया सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


