दो दिवसीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं जिला दर्शन पुस्तिका का करेंगे विमोचन
जालोर 19 दिसम्बर। राज्य के जनजाति क्षेत्रीय विकास(स्वतंत्र प्रभार) एवं उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया दो दिवसीय जालोर दौर पर रहेंगे जहां वे राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन, जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन एवं विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्य मंत्री बामनिया 20 दिसम्बर, सोमवार को पाली से प्रातः 9 बजे रवाना होकर प्रातः 10 बजे आहोर पहुंचेंगे जहां वे पंचायत समिति सभागार, आहोर में जन प्रतिनिधियों से सम्पर्क एवं जन सुनवाई करेंगे। वे आहोर से प्रातः 11ः30 बजे रवाना होकर दोपहर 12ः15 बजे जालोर पहुंचकर राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय विकास प्रदर्शनी ‘आपका विश्वास हमारा प्रयास’ का उद्घाटन करेंगे। एवं जिले की उपलब्धियों पर प्रकाशित जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन भी करेंगे।
राज्य मंत्री बामनिया दोपहर 3 बजे जालोर से रवाना होकर सांय 4 बजे सायला पहुचंकर तहसील भवन सायला का लोकार्पण एवं जनसुनवाई करेंगे। वे सांय 6 बजे सायला से रवाना होकर 8 बजे जालोर पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम सर्किट हाउस जालोर में करेंगे।
राज्य मंत्री 21 दिसम्बर, मंगलवार को प्रातः 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वे दोपहर 12 बजे जालोर से रवाना होकर दोपहर 1 बजे रानीवाडा पहुंचेंगे जहां वे तहसील भवन रानीवाडा का लोकार्पण एवं जनसुनवाई करेंगे। वे रानीवाडा से दोपहर 3 बजे रवाना होकर रात्रि 8 बजे उदयपुर पहुंचेंगे।