जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

जालोर 26 अप्रेल। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में सोमवार को डीओआईटी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं को ओर बेहतर बनाते हुए सरकारी योजनाओं का फायदा अंतिम व्यक्ति पहुंचाने की बात कही। जिला कलक्टर ने कहा कि मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखें और महामारी के इस दौरे में मानवीय संवेदनाओं को सर्वोपरि रखे। उन्होंने महामारी के इस दौर में कालाबाजारी करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलक्टर ने निर्देशित किया   अधिकारी समय-समय पर अस्पतालों का निरीक्षण करते रहे और मरीजों को हो रही असुविधाओं को गंभीरता से लेते हुए उनका समाधान करना सुनिश्चित करें। कलक्टर वृष्णि ने उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती से पालना करवायें एवं शादी-विवाह में जो लोग कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ जरूरी कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने वैक्सीनेशन एवं सैंपलिंग की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन एवं सैंपलिंग के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकाधिक लोगों का पंजीयन करवाने की बात कही।  जिला कलक्टर ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना, मौसमी बीमारी, एण्टीलार्वा-एक्टिविटी, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, राजश्री योजना, परिवार कल्याण योजना, टीबी प्रोग्राम, सिलिकोसिस आदि की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के त्वरित निस्तारण के भी निर्देश दिये। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, सीएमएचओ डॉ.जी.एस.देवल सहित संबंधित अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!