जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न

जालोर 6 फरवरी। जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें पर्यावरण के एक्शन प्लान के बारे में चर्चा करके विभिन्न विभागों को निर्देश दिये गये। जिला कलक्टर ने पर्यावरण एक्शन प्लान के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होंने एयर पॉल्युशन कंट्रोल के लिए परिवहन विभाग व राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बालोतरा, बायो वेस्ट मैनेजमेंन्ट के संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्हांने जालोर नगर परिषद व सांचौर व भीनमाल नगरपालिका के अधिकारियों को नगरीय निकाय क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण रोकने संबंधी बोर्ड लगाने के लिए निर्देशित किया। एन्वायरमेंट प्लान के संभागीय प्रभारी जेएनयूवी प्रोफसर पवन कसेरा ने पर्यावरण प्लान के संबंध में विस्तार से जानकारी देकर संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रपाल सिंह, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बालोतरा के अधिकारी अमित जुयल व सहायक अभियंता रवि के. चन्देल, खनिज अभियन्ता महेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मेघवाल, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक भानुप्रताप सिह, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. आर.बी.सिंह, रीको एमडी एम.के.पटेल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!